MP Govt Crisis : कमलनाथ को राज्यपाल का अल्टीमेटम, 17 मार्च को ही सिद्ध करें बहुमत











भोपाल (मुरारिया एक्सप्रेस न्यूज)। MP Govt Crisis राज्यपाल लालजी टंडन के मुख्यमंत्री कमलनाथ को स्पष्ट निर्देश के बावजूद मध्यप्रदेश विधानसभा में 16 मार्च को 'फ्लोर टेस्ट" नहीं हुआ। अपने निर्देशों की अवहेलना से नाराज राज्यपाल टंडन ने मुख्यमंत्री के सभी तर्कों को खारिज कर अल्टीमेटम दे दिया है कि 17 मार्च, मंगलवार तक फ्लोर टेस्ट कराकर अपना बहुमत सिद्ध करें, अन्यथा यह माना जाएगा कि वास्तव में आपको विधानसभा में बहुमत प्राप्त नहीं है।


सुबह बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई, तुरंत ही विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने 26 मार्च तक कार्रवाई स्थगित कर दी। इसके बाद भाजपा के 106 विधायकों ने राजभवन जाकर राज्यपाल के सामने परेड कर ज्ञापन सौंपा।


राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को अल्टीमेटम भरा यह पत्र सोमवार शाम को भेजा। इसके पूर्व सुबह मुख्यमंत्री ने फ्लोर टेस्ट नहीं कराने की जानकारी देते हुए राज्यपाल को लंबी चिट्ठी लिखी थी, जिससे टंडन काफी नाराज थे। कुछ देर तक उनके अभिभाषण पढ़ने को लेकर भी अटकलें थीं, लेकिन विधि विशेषज्ञों से मशविरा के बाद राज्यपाल कुछ मिनट विलंब से विधानसभा के लिए रवाना हुए। उन्होंने अति संक्षेप में अभिभाषण पढ़ने की औपचारिकता निभाई और सभी को अपनी ओर से यह सलाह भी दे डाली कि जिसका जो दायित्व है निष्ठापूर्वक निभाए।