मुरारिया एक्सप्रेस न्यूज।
कोटरा के जीवनलाल की हार्ट अटैक से मौत
विदिशा| लटेरी थाना क्षेत्र की कोटरा मुंडेला ग्राम पंचायत के सरपंच जीवनलाल मेहतर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस पर परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंग सरपंच को भ्रष्टाचार के मामले में प्रताड़ित कर रहे थे।
इस कारण उनकी प्रताड़ना से सरपंच की मौत हो गई। इसलिए गांव के दबंगों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज होना चाहिए। इस मांग को लेकर मृत सरपंच के परिजन पहले आनंदपुर स्थित सदगुरु हास्पिटल पहुंचे। सरपंच की मौत के बाद में पीएम करवाने लटेरी आए तो रास्ते में मृत सरपंच की डेड बाडी लेकर पहले चौराहे पर जाम लगा दिया। इसके बाद डेड बाडी को लेकर लटेरी थाने पहुंचे। यहां परिजन टीआई से गांव के दबंगों के खिलाफ तुरंत एफआईआर करने की मांग कर रहे थे। इस पर टीआई काशीराम कुशवाह ने कहा कि ऐसे मामलों में पहले मर्ग का मामला दर्ज होता है। बाद में जांच के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। इसके बाद परिजन टीआई की बात मान गए और मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया।