नवाचार: सीएम हेल्प लाइन की तर्ज पर अफसर-आवेदक होंगे आमने-सामने विदिशा|सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज कई आवेदनों का निराकरण जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों की लेटलतीफी के चलते नहीं...
मुरारिया एक्सप्रेस न्यूज।
विदिशा|सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज कई आवेदनों का निराकरण जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों की लेटलतीफी के चलते नहीं हो पा रहा है। ऐसे आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए कलेक्टर केवी सिंह ने एक नया कदम उठाया है। सीएम हेल्पलाइन की तर्ज पर कलेक्टर स्वयं शिकायतकर्ता से मीटिंग हॉल में रूबरू होंगे और संबंधित विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से आवेदक को जानकारी देंगे। आवेदक को कार्रवाई से संतुष्ट करने के बाद ही उसकी शिकायत को विलोपित किया जाएगा। यह नवाचार कलेक्टर केवी सिंह सोमवार टीएल बैठक से ही शुरू करने जा रहे हैं। टीएल की बैठक में 7 आवेदन शामिल किए गए हैं। जिनसे संबंधित आवेदकों की मौजूदगी में आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी को देना होगी। दो आवेदन जहां शिक्षा विभाग से संबंधित हैं।