मुरारिया में हुआ सघन मिशन टीकाकरण
मुरारिया, मुरारिया एक्सप्रेस न्यूज।
राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सघन मिशन इंद्रधनुष दो का उप स्वास्थ्य केंद्र मुरारिया में सोमवार को मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच उमेदी बाई अहिरवार ने बच्चों को पोलियो विमुक्ति की दो बूंद पिला कर शुभारंभ किया। उप स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण हेतु निर्धारित लक्ष्य सूची अनुसार टीकाकरण सम्पन्न हुआ।टीकाकरण में सुपरवाइजर भारतसिंह, एएनएम श्रीमति शीला मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रागनी जैन, आशा कार्यकर्ता सुदामा बाई, रामदुलारी ने भाग लिया।