कल से इफको बाजार और मार्कफेड गोदाम से नगद में मिलेगा यूरिया

विदिशा, मुरारिया एक्सप्रेस न्यूज। रैक नहीं आने के कारण शनिवार को दिन भर किसान रामलीला के पास स्थित मार्कफेड गोदाम के चक्कर लगाते रहे। इस दौरान वहां तैनात कर्मचारियों से उनकी कहा-सुनी भी होती रही। लेकिन अब आज रविवार को रैक आने के बाद कल सोमवार से इफको बाजार और मार्कफेड से नगद में यूरिया का वितरण किया जाएगा। मार्कफेड प्रबंधक विनोद उपाध्याय ने बताया कि इस सप्ताह दो से तीन रैक आने वाली हैं जिनमें करीब 8 हजार मैटिक टन यूरिया जिले को मिल जाएगा। मालूम हो कि गुरूवार को यूरिया नहीं मिलने के बाद किसानों ने रामलीला चौराहे पर चक्काजाम कर दिया था। इसके बाद वहां पहुंचे अफसरों ने उन्हें शनिवार को यूरिया दिलाने का आश्वासन दिया था। मार्कफेड के प्रबंधक विनोद उपाध्याय ने कहा था कि शनिवार और रविवार दोनों ही दिन यूरिया का वितरण किया जाएगा। इसी आश्वासन के चलते शनिवार को दिन भर किसानों का आना होता रहा। गोदाम प्रभारी घनश्याम मालवीय ने बताया कि इस दौरान कई किसानों की उनके झड़प हुई। उन्होंने बताया कि किसानों का कहना था कि शनिवार को यूरिया बांटने की बात कही थी। वह डीजल,पेट्रोल जलाकर यहां तक पहुंचे हैं। वहीं कई किसान गोदाम में रखे डीएपी को ही यूरिया समझ रहे थे। किसानों का कहना था कि गोदाम में यूरिया रखा है लेकिन वितरण नहीं किया जा रहा।