विदिशा।मुरारिया एक्सप्रेस न्यूज, जिले में मिशन इंद्र धनुष के तहत 2 दिसंबर से बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसी की तैयारी को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एडीएम वृंदावनसिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि टीकाकरण में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एडीएम सिंह ने सभी स्वास्थ्य अधिकारीयों एवं महिला बाल विकास को संयुक्त रूप से निर्देश दिए की बधाों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाए। टीकाकरण की मानीटरिंग के लिए कमेटी का गठन किया जाए। जो अधिकारी कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण में ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत सचिव, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग लेकर टीकाकरण अभियान या मिशन इन्द्र धनुष को सफल बनाया जाए। मानीटरिंग के लिए मोबाईल वैन की सहायता भी ली जाए। ब्लॉक स्तर पर एक-एक कट्रोल रूम एवं जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम तैयार कर मानीटरिंग का कार्य करगे। बैठक के बाद प्रभारी सीएमएचओ डॉ. केएस अहिरवार ने अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी एवं कड़ी मेहनत एवं दुगनी ऊर्जा, उत्साह के साथ टीम हेल्थ सदस्यों को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई।
मिषन इंद्र धनुष में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही