विदिशा। मुरारिया एक्सप्रेस न्यूज, म. प्र.के विदिशा जिले में रबी सीजन के दौरान यूरिया की किल्लत को देखते हुए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रमसिंह ने यूरिया वितरण की नई व्यवस्था बनाई है। जिसके तहत किसानों को पहली सिंचाई के लिए एक एकड़ खेती के लिए एक बोरी यूरिया दी जाएगी। जिला सहकारी बैंक के सीईओ एवं जिला विपणन अधिकारी को जारी निर्देश में उन्होंने कहा है कि किसानों को यूरिया भू-ऋण पुस्तिका में अंकित कर पीओएस मशीन के माध्यम से वितरित की जाए। सिंचाई के लिए दूसरी बार भी इसी मान से किसानों को यूरिया प्रदान किया जाएगा।
किसानों को एक एकड़ पर मिलेगा एक बोरी यूरिया