बैंकर्स दिसंबर के आखिरी तक पात्र लोगों को उपलब्ध कराएं योजनाओं का लाभ

बैंकर्स दिसंबर के आखिरी तक पात्र लोगों को उपलब्ध कराएं योजनाओं का लाभ विदिशा| कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने डीएलसीसी की बैठक में समस्त बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि हरेक योजना...



विदिशा, मुरारिया एक्सप्रेस न्यूज।



विदिशा| कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने डीएलसीसी की बैठक में समस्त बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि हरेक योजना में दिसम्बर माह तक लोगों को वित्तीय फायनेंस करने की कार्यवाही शत प्रतिशत पूर्ण करें ताकि वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व पात्र लोग स्वरोजगारमूलक योजनाओं का संचालन कर सकें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैंकर्स से कहा कि वे संवेदनशीलता के साथ नरम रवैया अपनाएं ताकि लोगों के दिलोदिमाग में बैंकर्स प्रतिनिधियों की जो छवि बननी चाहिए उसमें और सुधार हो। उन्होंने लक्ष्य पूर्ति तक सीमित ना रहने की सलाह देते हुए वित्तीय फायनेंस के उपरांत संवाद स्थापित कर उनके स्वरोजगार की प्रगति का आंकलन जरूर जाकर करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बैंक की पहुंच सभी तक हो, इसके लिए बैंकर्स को नवाचारों के माध्यम से उदाहरण प्रस्तुत करने होंगे। लीड बैंक आफिसर ने बताया कि जिले में 107 बैंकर्स शाखाएं संचालित हो रही हैं।
लीड़ बैंक आफिसर दिलीप सिरवानी ने कलेक्टर को आश्वस्त कराते हुए कहा कि जो अपेक्षाएं प्रशासन को बैंकर्स से हैं, वह समय सीमा में पूरी की जाएंगी। उन्होंने वित्तीय वर्ष समाप्ति का इंतजार किए बिना ही 15 दिसम्बर तक अधिक से अधिक प्रकरणों में शत प्रतिशत वित्त फायनेंस कराने के प्रयास किए जाएंगे। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल ने कहा कि अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखते हैं। बैंकर्स द्वारा समय पर फायनेंस करने पर उनके आत्म विश्वास को बल मिलता है और स्वरोजगार के साथ-साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति उनका विश्वास और बढ़ता है।