- मृतक की पत्नि के अवैध सम्बंध बने हत्या का कारण।
- पत्नि, दोस्त और प्रेमी के संग मछली की योजना बनी मौत का कारण।
पत्नि, प्रेमी और सहयोग करने वाले अन्य आरोपी गिरफ्तार
लटेरी, मुरारिया एक्सप्रेस न्यूज। लटेरी थाना के अगरा पठार क्षेत्र में 23 नवंबर को मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंगलवार को लटेरी पुलिस ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड में पत्नि के प्रेम प्रसंग के चलते पत्नि ने ही अपने पति की हत्या कराई थी।
23 नवंबर को लटेरी पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लटेरी काशीराम कुशवाह और एसडीओपी बीएस सिसोदिया मौका स्थल पर पहुंचे। जहां अज्ञात मृतक के गले पर धार-दार हथियारों की चोटें पाए जाने से प्रथम द्रष्टया हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया। एसपी विनायक वर्मा के मार्गदर्शन में तफ्तीश करने पर अज्ञात मृतक की शिनाख्त भूरा उर्फ हरिचरण पुत्र बाबूलाल केवट उम्र 40 वर्ष निवासी माली मोहल्ला जामनेर जिला गुना के रूप में कर ली गई थी। जांच में पाया गया कि भूरा उर्फ हरिचरण की पत्नि रेखा बाई प्रदीप पुत्र काशीराम माली के साथ मजदूरी करने जाती थी। इसी दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग पनपने लगा। इस वजह से भूरा पत्नि पर शक करता था और आए वह पत्नि के साथ मारपीट करता था। पिछले एक महीने से मजदूरी पर भेजना भी बंद कर दिया।
21 नवंबर को प्रेमी और 2 साथियों के साथ भूरा को साथ ले गए थे
पति से परेशान रेखा ने प्रदीप माली के साथ हत्या करने की साजिश रची थी। 21 नवंबर को प्रदीप माली द्वारा उसके मित्र राम अहिरवार और छोटू अहिरवार से मिलकर भूरा को ठिकाने लगाने के लिए लटेरी क्षेत्र में मछली पकड़ने लिए कहकर बाइक पर बैठा लाए। लटेरी से 15 किमी दूर नयागांव रोड पर जमकर शराब पिलाकर भूरा के बेहोश होने की स्थिति में प्रदीप माली ने चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। साक्ष्य छिपाने की नीयत से जंगल में झाड़ी की आड़ में शव डालकर फरार हो गए।
लटेरी, मुरारिया एक्सप्रेस न्यूज। लटेरी थाना के अगरा पठार क्षेत्र में 23 नवंबर को मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंगलवार को लटेरी पुलिस ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड में पत्नि के प्रेम प्रसंग के चलते पत्नि ने ही अपने पति की हत्या कराई थी।
23 नवंबर को लटेरी पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लटेरी काशीराम कुशवाह और एसडीओपी बीएस सिसोदिया मौका स्थल पर पहुंचे। जहां अज्ञात मृतक के गले पर धार-दार हथियारों की चोटें पाए जाने से प्रथम द्रष्टया हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया। एसपी विनायक वर्मा के मार्गदर्शन में तफ्तीश करने पर अज्ञात मृतक की शिनाख्त भूरा उर्फ हरिचरण पुत्र बाबूलाल केवट उम्र 40 वर्ष निवासी माली मोहल्ला जामनेर जिला गुना के रूप में कर ली गई थी। जांच में पाया गया कि भूरा उर्फ हरिचरण की पत्नि रेखा बाई प्रदीप पुत्र काशीराम माली के साथ मजदूरी करने जाती थी। इसी दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग पनपने लगा। इस वजह से भूरा पत्नि पर शक करता था और आए वह पत्नि के साथ मारपीट करता था। पिछले एक महीने से मजदूरी पर भेजना भी बंद कर दिया।
21 नवंबर को प्रेमी और 2 साथियों के साथ भूरा को साथ ले गए थे
पति से परेशान रेखा ने प्रदीप माली के साथ हत्या करने की साजिश रची थी। 21 नवंबर को प्रदीप माली द्वारा उसके मित्र राम अहिरवार और छोटू अहिरवार से मिलकर भूरा को ठिकाने लगाने के लिए लटेरी क्षेत्र में मछली पकड़ने लिए कहकर बाइक पर बैठा लाए। लटेरी से 15 किमी दूर नयागांव रोड पर जमकर शराब पिलाकर भूरा के बेहोश होने की स्थिति में प्रदीप माली ने चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। साक्ष्य छिपाने की नीयत से जंगल में झाड़ी की आड़ में शव डालकर फरार हो गए।